स्वागतम

आपका हमारे ब्लॉग पर स्वागत,

आपके सुझाव और सानिध्य की प्रतीक्षा मे

लिखिए अपनी भाषा में

सोमवार, 28 जून 2010

अभीप्सा

"बड़े गौर से चाहती हूँ सोचना तुझे,
मगर तू है, कि दूर मेरी चाहतो मे शामिल है!!"

अभीप्सा है कुछ कर पाने की
कुछ कह जाने की
अपनाने की,
उनकी बन जाने की!

दिन-रात बीत जाते हैं, यूँ ही पल-प्रतिपल,
इच्छा है, उन्हें रोक पाने की,
कुछ गुनगुनाने की,
मन की गुत्थी सुलझाने की,
गुम्फित सा क्या है, मन में,
समझ जाने की,
बता पाने की,

रात-औ-दिन का बीतना; समय का अकेलापन सा लगता है,
इच्छा है, उनके लम्हों मे खो जाने की,
उन्हें अपनाने की, अपना बताने की,
कुछ कही - कुछ अनकही; सुनाने की,

मन मे रखा हो ज्यो, कुछ नहीं; बहुत सा,
वह क्या है? जान पाने की,
आपको बताने की,
आपको समझाने की,
खुद समझ पाने की,
अभीप्सा है, हाँ यही इच्छा है, यही जिजीविषा है!!
--

5 टिप्‍पणियां:

Udan Tashtari ने कहा…

बहुत गहन अभिव्यक्ति!

Unknown ने कहा…

nice thoughts . a very different background for ur blog. Kabhi hamare blog par bhi tashreef laye

Unknown ने कहा…

thanks for your reading and giving me your precious thoughts, its a water for the seeds of ma poems!

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

अभिप्सा और गुम्फित शब्दों का बहुत सुन्दर प्रयोग....बहुत अच्छी लगी यह रचना

ѕнαιя ∂я. ѕαηנαу ∂αηι ने कहा…

बहुत भाव पूर्ण अभिव्यक्ति। बधाई ।