कभी कभी यूं ही एक मुस्कुराता सा चेहरा मेरी आँखों मे तैर जाता है,
अपनी प्यारी सी हंसी से मुझे सुकून पंहुचा जाता है,
मगर जब कभी भी उस हंसी को, उस एहसास को ढूंढ पाने को,
उसमे समां जाने को,
महसूस कर पाने; उसका अपनापन और पा जाने को सारा आकाश,
मै जब बेचैन हो उठती हूँ,
देखती हूँ, ढूंढती हूँ, तलाश करती हूँ,
उसे अपने आस पास मगर हासिल होता है सिर्फ और सिर्फ सिसकती आह ...
क्यों जवाब चाहती हूँ मै आपसे, क्यों गाएब है वो प्यारी मुस्कान जो आपके खुद क होने का एहसास आपके साथ रखती है,
जुदा नहीं होने देती आपको आपसे ही, क्यों खो से गए है ये एहसासात! जो आपके अंदर है,
इसलिए उठो, ढूंढो, खोजो और पहचानो खुद मे छुपी उस मुस्कान को,
पा जावोगे जवाब खुद-ब-खुद इसलिए चाहती हूँ कि यह पहल आपसे हो ...
स्वागतम
आपका हमारे ब्लॉग पर स्वागत,
आपके सुझाव और सानिध्य की प्रतीक्षा मे
लिखिए अपनी भाषा में
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें